सेक्युलर मोर्चा
राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कुछ इस तरह से छोटे भाई को आर्शीवाद देते दिखे मुलायम सिंह यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक दांव ने एक बार फिर लोगों को चकरा दिया है। सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा (ससेमो) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव को पहली बार आज मुलायम सिंह यादव न सिर्फ सार्वजनिक रूप से आर्शीवाद देते दिखे, बल्कि उनके साथ मंच साझा कर कई महत्‍वपूर्ण बातें भी इशारों ही इशारों में कह दी है।

यह भी पढ़ें- फिर सामने आया शिवपाल का मुलायम प्रेम, ससेमो का अध्‍यक्ष हीं नहीं मैनपुरी से चुनाव भी चाहते हैं लड़ाना

डॉ. राम मनोहर लोहिया की 51वीं पुण्‍यतिथि के मौके पर शुक्रवार को लोहिया ट्रस्‍ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुलायम सिंह शिवपाल यादव के साथ पहुंचें थे। मुलायम सिंह यादव ने लोहिया की प्रतिमा पर माल्‍यर्पण कर उन्‍हें याद करने के साथ ही सेक्युलर मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं को लोहिया जी के आदर्शों पर चलने का उपदेश दिया।

मुलायम शिवपाल
सभा को संबोधित करते मुलायम सिंह।

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि आज लोहिया जी को लेकर दिल्ली, मुंबई में कार्यक्रम हो रहे हैं। लोहिया जी ने नारा दिया था अन्याय का विरोध न्याय का साथ दो। उन्‍होंने कहा कि गलत का विरोध होना चाहिए। अगर भाई भी अपने भाई के साथ अन्याय करे तो उसका विरोध करो। उन्होंने कहा कि यह लोहिया जी की विचारधारा थी और मैं भी इससे सहमत हूं। उन्होंने कहा कि अन्याय कहीं भी हो, परिवार में हो, गांव में हो, शहर में हो, विरोध करना चाहिये। लोहिया जी ने भी हमेशा न्याय का साथ दिया और हर जगह पर अन्याय का विरोध किया। यहीं उनका नारा भी था।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ

मुलायम शिवपाल
मंच पर शिवपाल से बात करते मुलायम।

वहीं इस दौरान समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्‍थापाक शिवपाल यादव ने सभा में कहा कि आजादी की लड़ाई में लोहिया जी का भी बड़ा योगदान था। लोहिया जी के विचारों को लेकर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने संघर्ष किया है।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह के करीबी भगवती सिंह से मिल शिवपाल ने दिया ससेमो का झंडा

उनके विचारों और सिद्धांतों से ही गरीब किसान का सपना पूरा हो सकता है। लोहिया के सिद्धांतों को लेकर ही हमने सेकुलर मोर्चा बनाया है। नेता जी का आशीर्वाद हमेशा रहा है और आगे भी साथ रहेगा। नेता जी निश्चित हमारे साथ है तो लोहिया जी के आदर्शों को लेकर हम आगे बढ़ेंगे। क्रांति लाएंगे और देश-प्रदेश में बदलाव लाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा लगभग 15 दिन पहले शिवपाल यादव को आशीर्वाद देने वाले भगवती सिंह समेत ससेमो के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने जारी की ससेमो के नौ प्रवक्‍ताओं की लिस्‍ट, पहले नंबर पर शारदा प्रताप