आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। हाल हीं में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा (ससेमो) का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को एक बार फिर अपना झुकाओ मुलायम सिंह यादव की तरफ किया है। भतीजे अखिलेश यादव से नाराज और भाई मुलायम सिंह यादव के प्रेम में उलझे शिवपाल ने शनिवार को ऐलान किया है कि वो सेक्युलर मोर्चा की ओर से मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाएंगें।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर वह किसी अन्य दल व कहीं से भी चुनाव लड़ते हैं तो वो उनका समर्थन करेंगें। साथ ही बोले कि मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं। शिवपाल ने आज सूबे की राजधानी में आयोजित सेक्युलर मोर्चा की बैठक में ये बातें कहीं।
यह भी पढ़ें- मुलायम के बाद छलका शिवपाल का दर्द, कहा डेढ़ साल से कर रहा हूं इंतजार
इतना ही नहीं आज शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को सेक्युलर मोर्चा का अध्यक्ष भी बनाने की मंशा जाहिर की है। हालांकि अभी इन दोनों मुद्दों पर मुलायम सिंह की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
भाजपा की नाराजगी का ससेमो को मिलेगा फायदा
ससेमो के राजनीतिक कदम के बारे में बात करते हुए मोर्चा के संस्थापक ने कहा कि मोर्चा भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। भाजपा से हर कोई नाराज है, जिसका फायदा सेक्युलर मोर्चा को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार
सपा के पूर्व विधायक भी आएंगे साथ
गठबंधन की बात पर शिवपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने सारे विकल्प खुले रखे हैं। बसपा से गठबंधन का विकल्प भी इसमें शामिल है। समान विचारधारा के जितने भी दल है, उनसे बातचीत चल रही है और सपा के भी कई पूर्व विधायक उनके साथ आएंगे। जल्द ही उनकी ओर से चुनाव आयोग में आवेदन कर अलग दल की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। फिलहाल वह मोर्चा के विस्तार की कोशिश में जुटें हैं।
यह भी पढ़ें- शिवपाल ने जारी की ससेमो के नौ प्रवक्ताओं की लिस्ट, पहले नंबर पर शारदा प्रताप