आरयू संवाददाता,
इटावा। समाजवादी पार्टी में एक बार फिर से उथल-पुथल तेज होती नजर आ रही है। शनिवार को सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बयान के पर चर्चा चल ही रही थी कि रविवार को सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा करने वाला बयान दिया है।
हाशिये पर चल रहे शिवपाल सिंह यादव का आज मीडिया से बात करते समय दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि वो पार्टी में जिम्मेदार स्थिति के लिए इंतजार कर रहे हैं, ऐसे करते हुए उन्हें डेढ़ साल बीत चुके हैं और आज भी वो इसी बात का इंतजार कर रहें हैं कि उन्हें सपा में जिम्मेदार स्थिति कब मिलेगी।
इटावा अपनी बहन से राखी बंधवाने पहुंचे शिवपाल ने मीडिया के सामने अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सब साथ मिलकर चुनाव लड़ें।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर एक साथ आए मुलायम, अखिलेश और शिवपाल, समर्थकों की खुशी हुई दुगनी
हाल ही में मुलायम सिंह यादव द्वारा दिए गए मौत के बाद सम्मान मिलने वाले बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि वो तो हमेशा नेताजी की इज्जत करते आए हैं, जो लोग उनकी उनकी इज्जत नहीं करते उन्हें इज्जत करनी चाहिए।