आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की सूची जारी कर दी। जिसे देखते हुए एक बार फिर समाजवादी परिवार में घमासान मच सकता है। जारी की गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की सूची से शिवपाल यादव का नाम गायब है। कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह की इच्छा के बावजूद सूची में शिवपाल को जगह नहीं दी गई।
बीते दिनों एक मंच पर मुलायम और अखिलेश को देख सपा समर्थकों में दोनों के बीच सुलह की उम्मीद जगी थी इतना ही नहीं खुद मुलायम ने अखिलेश को आर्शिवाद देकर यह बताया था कि सब एक हैं।
यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार में कलह खत्म होने के संकेत, एक ही मंच पर मुलायम-अखिलेश
वहीं मुलायम व अखिलेश के साथ के बाद लोग में यह आशा जगी थी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुलायम की इच्छानुसार शिवपाल को कार्यकारिणी में जगह देकर अखिलेश पार्टी में चल रही सुलह की कोशिशों को और परवान चढ़ाएंगे, लेकिन अखिलेश यादव के इस कदम से सुलह की कोशिशों के साथ ही समर्थकों को भी तगड़ा झटका लगा है। अखिलेश के इस कदम के बाद चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच तल्खी और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- तीन महीने बाद मुलायम से मिले अखिलेश, शिवपाल पर बढ़ा दबाव
मालूम हो कि राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव करने का अधिकार दिया गया था। कार्यकारिणी सदस्यों में जहां एक ओर अखिलेश के करीबी प्रोफेसर राम गोपाल यादव को समाजवादी पार्टी का प्रमुख महासचिव बनाया गया है। वहीं किरनमय नन्दा को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- अब मुलायम ने कहा अगले मुख्यमंत्री होंगे अखिलेश, पार्टी टूटने का सवाल ही नहीं