आरयू ब्यूरो
लखनऊ। यादव परिवार में लंबे समय से चल रही वर्चस्व की जंग के बीच सोमवार रात मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा बयान दे डाला। मीडिया से बातचीत में मुलायम ने यह कहकर सबकों चौंका दिया है कि अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे।
मुलायम का यह बयान उस समय आया है जब लगभग हर कोई मान रहा था कि पार्टी का विभाजन निश्चित है। दूसरी ओर इस बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी के टूटने का सवाल ही नहीं, हमारी पार्टी एक है। पार्टी की एकता के लिए वह पूरा प्रयास कर रहे है। मुलायम सिंह के ताजा बयान के बाद अब समझा जा रहा है कि मौके की नजाकत और विधानसभा चुनाव को सिर पर देखते हुए जल्दी ही यादव परिवार का दंगल थम जाएगा।
‘पार्टी में अखिलेश को बहका रहा एक शख्श’
इससे पहले दोपहर में दिए एक अन्य बयान में भी मुलायम सिंह ने बाप-बेटे के बीच किसी विवाद की बात से इंकार करते हुए कहा था कि उन दोनों में काई विवाद नहीं है। उन्होंने बिना नाम लिये रामगोपाल यादव की ओर निशाना साधते हुए यह जरूर कहा था कि पार्टी में एक ही शख्स साजिश कर रहा है। वो ही अखिलेश को बहका भी रहा।
चुनाव चिन्ह के सवाल पर नेताजी का कहना था कि चुनाव आयोग जो भी सिंबल देगा उसपर चुनाव लड़ा जाएगा।