दंगे वाले बयान को लेकर सपा का योगी पर पलटवर, BJP को बताया दंगा स्‍पेशलिस्‍ट पार्टी

दंगा स्पेशलिस्ट पार्टी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी उपचुनाव की चुनावी जनसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा पिछली सपा सरकार पर दंगे कराने और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हाथ दंगों के खून से सने होने वाले बयान पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है।

सपा के राष्‍ट्रीय सचिव और मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने आज भाजपा को दंगा कराने में स्‍पेशलिस्‍ट पार्टी बताते हुए मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सरकार के बारे में दिया गया बयान न सिर्फ दुर्भावनापूर्ण है बल्कि तथ्‍यों के भी खिलाफ है। उनके इस तरह के आरोपों पर कोई भी भरोसा नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- योगी ने बोला अखिलेश पर हमला, मुजफ्फरनगर दंगों के खून से सने हैं हाथ

मुख्‍य प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि भाजपा की स्तरहीन भाषा राजनैतिक शिष्टाचार के खिलाफ है,  लेकिन भाजपा को इसकी परवाह नही है। भाजपा का राजनी‍तिक आचरण सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का रहता है। सीएम अपने बयान से सिर्फ जनता को गुमराह करना चाहते है। राजेंद्र चौधरी ने तंज कसते हुए आगे कहा कि भाजपाई लाख कोशिश कर ले लेकिन अखिलेश यादव के सार्वजनिक जीवन की पारदर्शिता की बराबरी नही कर सकते।

यह भी पढ़ें- सपा-रालोद ने फाइनल किए कैराना और नूरपुर प्रत्‍याशियों के नाम

वहीं योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सपा महासचिव ने कहा कि क्या यह सच नही है कि समाज का एक बड़ा वर्ग भाजपा सरकार के कारण दहशत में है। यूपी में किसान तबाह हैं। नौजवान बेकारी के कारण अंधकार में भटक रहें। किसान-नौजवान आत्महत्या करने तक को मजबूर हो रहें हैं। अकेले शिक्षामित्रों की ही बात करें तो पांच सौ से अधिक शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- कैरान लोकसभा उपचुनाव के लिए अखिलेश को मिला AAP का समर्थन