उन्नाव में आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के परिजनों से मिलकर बोले अखिलेश, CM तक बात पहुंचने पर भी न्‍याय न मिले तो ऐसी सरकार का क्‍या फायदा

अखिलेश उन्नाव
उन्नाव पहुंचे अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/उन्‍नाव। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को उन्नाव पहुंचे। जहां सपा मुखिया ने आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। अखिलेश ने पीड़िता के परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद करते हुए योगी सरकार पर भी हमला बोला।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो बेटी न्याय मांग रही थी, सरकार उसे न्याय नही दे पाई। ये देश का दुर्भाग्य है कि शासन प्रशासन बेटी को न्याय नही दिला पा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तक बात पहुंचे और फिर भी न्याय न मिले, तो ऐसी सरकार का क्या फायदा है।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा, इस तरह की घटनाएं लगातार भाजपा सरकार में हो रही हैं। सरकार भेदभाव कर रही। पता नही उत्तर प्रदेश की पुलिस को क्या हो गया है। मुख्यमंत्री का भाषण सुनिए, कहते है ठोंक दीजिए।

यह भी पढ़ें- पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्द्ध नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने मां-बाप के साथ वाराणसी SSP ऑफिस के बाहर खाया जहर

सपा सुप्रीमो ने कहा हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। “जब मैं उन्नाव आ रहा था, तभी अखबारों में पढ़ा की बनारस की बेटी को न्याय नहीं मिला। उसे भी जहर खाना पड़ा, वह भी अस्पताल में है। लगातार इस तरीके की घटनाएं भाजपा की सरकार में हो रही हैं और सरकार भेदभाव कर रही है। सरकार जो चला रहे हैं वह अन्याय देख रहे हैं। अभी तक तो हम यह कहते थे कि जाति देखकर इलाज होता है। अब जाति देखकर एफआइआर दर्ज होती है।

इस दौरान अखिलेश के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल, सपा नेता सुनील सिंह साजन, उदयराज यादव, श्याम किशोर, धर्मेंद्र सिंह यादव, बदलू खां, मनीषा दीपक, जयसिंह जयंत भी मौजूद रहें।

बताते चलें कि 16 दिसंबर को एसपी ऑफिस के सामने रेप पीड़िता ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद गंभीर हालत में पीड़िता को कानपुर रेफर किया गया था, जहां 21 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- उन्नाव कांड के विरोध में विधानसभा के बाहर धरना देकर बोले अखिलेश, मुख्‍यमंत्री के हटे बिना नहीं सुरक्षित हो सकतीं बेटियां