अखिलेश ने कहा, हम सिर्फ भाजपा की वैक्सीन के खिलाफ, भारत सरकार का लगवाएंगे टीका

भारत सरकार का टीका

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को नई नीति का ऐलान किया। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। साथ ही ये भी कहा कि वो ‘भारत सरकार’ का टीका लगवाएंगे, वो सिर्फ ‘भाजपा’ के टीके के खिलाफ थे।

अखिलेश यादव ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा की कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

वहीं सोमवार को मुलायम सिंह के कोरोना वैक्सीन लगवाने की खबर के बाद अखिलेश भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए। भाजपा की उत्तर प्रदेश यूनिट ने अखिलेश यादव पर तंज कसना शुरू कर दिया, बीजेपी के तमाम नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाने का स्वागत किया और साथ ही कहा कि उम्मीद है कि अखिलेश यादव और सपा कार्यकर्ता भी अब टीका लगवाएंगे।

बता दें कि इसी साल जनवरी में जब वैक्सीनेशन की शुरुआत होने लगी थी, तब अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, जब हमारी सरकार आएगी तो सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने BJP सरकार पर लगाया, कालाबाजारी-मंहगाई को संरक्षण देने का आरोप, बोले, जनता की जिंदगी बन गई नरक