अखिलेश ने BJP सरकार पर लगाया, कालाबाजारी-मंहगाई को संरक्षण देने का आरोप, “बोले, जनता की जिंदगी बन गई नरक”

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर सामानों की कालाबाजारी व मंहगाई को संरक्षण को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा है कि इन वजहों से भाजपा सरकार में जनता की जिंदगी नरक बन गई है।

अपने एक बयान में यूपी के पूर्व सीएम ने आज कहा है कि कोरोना काल में यूपी की बदहाली को झूठे आंकड़ों की बाजीगरी से छुपाया जा रहा है। मौतों का सच भी सरकार को नहीं दिख रहा है। उल्टे भाजपा नेतृत्व द्वारा सरकार को आगाह करने वाले विपक्षी नेताओं को बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर GST वसूलने को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना ‘वाह री सरकार! ढूंढ़ लिया आपदा में भी अवसर

अखिलेश ने आगे कहा है कि भाजपा सरकार शायद यह समझती है कि जनता को अपनी आंखों से जो सच दिख रहा है उस पर वह झूठ फरेब का पर्दा डाल देगी। मीडिया ऑक्सीजन की कालाबाजारी, दवाओं और इंजेक्शनों में भयंकर मुनाफाखोरी और अस्पतालों में लूट की सच्चाई रोज ही दिखा रही है। इस पर रोक लगाने के सरकारी बयान सिर्फ बहकाने के लिए दिए जाते है। सच तो यह है कि शासन-प्रशासन की मिलीभगत से ही काले धंधे पनप रहे है। हर सांस की भाजपा राज में नीलामी हो रही है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना से फिर हुई 4,120 लोगों की मौत, तीन लाख 62 हजार से अधिक मिलें संक्रमित

साथ ही मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा है कि जनता को त्रस्त करने के लिए ही सरकारी तौर पर डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए है, जीवनदायिनी ऑक्सीजन सिलेंडर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर उसे भी महंगा कर दिया है। इतना ही गरीब, बेबस और मजबूर जनता से लूट की खुली छूट भाजपा सरकार ने दे रखी है। बाजार में खाद्य पदार्थों, फल सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं। रोज की कमाई से पेट भरने वालों को नमक-रोटी भी नसीब नहीं हो रही।

सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश न कहा कि खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में जनता मुनाफाखोरो और चोरों से त्रस्त है।