सपा के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में 25 राज्‍यों के 15 हजार प्रतिनिधि लेंगे हिस्‍सा

राजेन्द्र चौधरी

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। आगामी पांच अक्‍टूबर को आगरा में होने वाले सपा के दसवें राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में देश के 25 राज्‍यों से करीब 15 हजार प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे। इसकी जानकारी देते हुए आज सपा के मुख्य प्रवक्‍ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सम्मेलन कैंट के सदर बाजार स्थित तारघर के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि सम्मेलन में नए संविधान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष पांच सालों के लिए चुना जाएगा।

यह भी पढ़ें- तीन महीने बाद मुलायम से मिले अखिलेश, शिवपाल पर बड़ा दबाव

मुख्‍य प्रवक्‍ता के अनुसार सुबह नौ बजे झण्डारोहण के साथ ही सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। उन्‍होंने कहा कि सम्‍मेलन में आर्थिक राजनीतिक प्रस्ताव पेश होगा जिस पर प्रतिनिधि सम्मेलन में चर्चा होगी। साथ ही आज की राजनीतिक स्थिति, केन्द्र सरकार की नीतियों तथा राष्ट्र के समक्ष अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी विचार होगा। इसके अलावा सम्मेलन में 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी विचार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- मुलायम का बड़ा फैसला रामगोपाल को लोहिया ट्रस्ट से हटाकर शिवपाल को बनाया सचिव

इसके अलावा चार अक्‍टूबर को राजधानी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर अखिलेश यादव लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा आगरा के लिए निकल जाएंगे।  वहीं दूसरी ओर राजेन्‍द्र चौधरी ने मुलायम सिंह यादव के सम्‍मेलन में पहुंचने के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- राज्‍य सम्‍मेलन में बोले अखिलेश भाजपा को वोट देकर पछता रही जनता