मायावती की मोदी सरकार से मांग CAA-NRC को लेकर जल्‍द दूर करें मुस्लिमों की आशंकाएं

सतीश चंद्र मिश्रा मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में यूपी समेत देशभर में हो रहें प्रदर्शन के बीच मंगलवार को यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने इस संबंध में मोदी सरकार से मांग की है कि मुस्लिमों की आशंकाओं को जल्‍द दूर किया जाए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, फूंकीं गई पुलिस चौकी व दर्जनों वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज

मायावती ने आज तड़के ही अपने ट्विटर अकाउंट से इस संबंध में ट्विट करते हुए कहा है कि बीएसपी की मांग है कि केंद्र सरकार सीएए-एनआरसी को लेकर खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करे। मायावती ने केंद्र सरकार को राय देते हुए आगे लिखा कि उनको (मुस्लिमों) को पूरे तौर से संतुष्‍ट भी करना चाहिये तो यह बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें- #CAA का विरोध कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को भेजा गया तिहाड़ जेल

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में आज मायावती ने मुस्लिमों को भी दूसरे राजनितिक दलों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्‍होंने अपने दूसरे ट्विट में कहा है कि मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें। कहीं इस (सीएए-एनआरसी) मुद्दे की आड़ में उनका राजनैतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, हर स्‍तर पर CAA-NRC का करेंगे विरोध, लोकतंत्र में प्रदर्शन जनता का अधिकार, सत्‍ता के रोलर से जनमत को नहीं जा सकता कुचला

मायावती केे ट्विट को कांग्रेस, सपा व अन्‍य राजनीतिक दलों द्वारा सीधे तौर पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जताए जा रहे विरोध-प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- CAA के खिलाफ इंडिया गेट पर छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं प्रियंका, कहा जनता को नोटबंदी की तरह लाइनों में लगाना चाहती है सरकार

हिंसा में मारे गए हर एक मृतक के परिजनों से मिलेंगे बसपा नेता

वहीं आज दोपहर अपने एक अन्‍य ट्विट में मायावती ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनकाद अली को अधिकृत किया है कि प्रदेश भर में सीएए व एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान जहां भी लोग मारे गए हैं, वे हर जगह जाकर पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलें। साथ ही उन्हें सांत्वना दें कि इस दुःख की घड़ी में पार्टी उनके साथ है।

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों के लिए ही नहीं, हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है CAA व NRC: ओवैसी