मायावती ने की केंद्र सरकार से ऑक्‍सीजन सप्‍लाई पर विशेष ध्‍यान देने की मांग

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी लखनऊ में हैं, जिसे लेकर सोमवार को बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इसकी सप्लाई पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज हेतु ऑक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे। और यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए।

यह भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती पर मायावती की मांग, पलायन कर रहे श्रमिकों के रहने खाने व गरीबों को मुफ्त कोरोना टीका लगवाए सरकार

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइ दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें, ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।

अपने तीसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के संबंध में उम्र की सीमा के संबंध में भी केंद्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह मांग।

यह भी पढ़ें- चुनावी रैलियों में उड़ रहीं कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां, ध्‍यान दे सरकार: मायावती