रक्षामंत्री की भेजी हुई ऑक्‍सीजन की खेप पहुंची लखनऊ

सुप्रीम कोर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना कहर के बीच राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में मची ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी के बीच रक्षामंत्री द्वारा भेजी गई ऑक्सीजन की बड़ी खेप आज लखनऊ पहुंच गई है। इसके अलावा लखनऊ में डीआरडीओ की मदद से 250 बेड का एक बड़ा अस्पताल तैयार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन के सिलेंडर की जमकर कालाबाजारी हो रही है। राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन बाटलिंग यूनिट में लिक्विड ऑक्सीजन का बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। यही वजह है कि कॉमर्शियल उपयोग पर प्रतिबंध लगने के बाद भी कोरोना मरीजों को जीवन देने वाला ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर नहीं भर पा रहा है।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के निर्देश पर लखनऊ में DRDO की टीम तैयार कराएगी दो कोविड हॉस्पिटल

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ डिवीजन के चेयरमैन सूर्य प्रकाश हवेलिया ने बताया कि राजधानी के छह बॉटलिंग यूनिट को छत्तीसगढ़, राउरकेला, मोदीनगर, काशीपुर आदि से लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के जरिए सप्लाई होता है। मगर, कुछ दिनों से इसकी सप्लाई में कमी हो गई है। इसके चलते उद्यमी गैस सिलेंडर नहीं भर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने स्‍वीकारा, UP के अस्‍पतालों में बेड व ऑक्‍सीजन की कमी, वजह भी बताई