सीएम योगी का निर्देश, “PGI, KGMU व लोहिया में बढ़ाई जाए कोविड बेड की संख्‍या, लखनऊ समेंत सात जिलों में तैनात करें विशेष सचिव

एसआइटी का गठन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की रोकथाम व अस्‍पतालों में कोविड बेड की संख्‍या को लेकर सोमवा को सीएम योगी ने खास निर्देश दिए हैं।

आज टीम इलेवन के साथ बैठक में सीएम ने कहा है कि कोरोना मरीजों की संख्‍या को देखते हुए केजीएमयू, एसजीपीजीआइ तथा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड बेड की संख्या बढ़ायी जाए।

साथ ही लखनऊ समेंत कानपुर नगर में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के कामों में डीएम को सहयोग देने के उद्देश्य से दोनों जिलों विशेष सचिव स्तर के अधिकारी तैनात किए जाएं।

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्‍ट्रपति को भी हुआ COVID-19, देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या 22 लाख के पार, एक दिन में हजार से ज्‍यादा लोगों ने गंवाई जान

आज एक प्रेसवार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने मीडिया को बताया कि सीएम ने लखनऊ व कानपुर के अलावा वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर तथा बहराइच में भी जिलाधिकारी के सहयोग के लिए विशेष सचिव स्‍तर के अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

अवनीश अवस्‍थी के अनुसार सीएम योगी ने कोविड अस्पतालों में गुणवत्तापरक चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आवश्यकतानुसार इन अस्पतालों में अतिरिक्‍त चिकित्साकर्मियों की तैनाती की जाए। इसके अलावा सभी जनपदों में कोविड-19 के दृष्टिगत एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है।

टीवी, रेडियो, समाचार पत्र…

साथ ही आज सीएम ने बैठक में कहा कि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं। कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जनता को निरन्तर जागरूक किया जाए। टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की जाए। मास्क के अनिवार्य उपयोग, दो गज की दूरी बनाए रखने के संबंध में भी आमजन को लगातार जागरूक किया जाए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें 707 नए मरीज, 13 की मौत, UP में अब तक 113,378 हुए संक्रमित