UP: अब कोरोना की चपेट में आए DGP, अपर मुख्य सचिव सूचना व डीएम, खुद को किया होम आइसोलेट

डीएम को हुआ कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना ने अब अपनी चपेट में यूपी के डीजीपी एससी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और डीएम अभिषेक प्रकाश को भी ले लिया है। सभी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, तीनों अफसरों ने खुद को होम आइसोलेट किया है।

वहीं डीएम के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खनन निदेशक रोशन जैकब लखनऊ की कार्यवाहक डीएम बनाई गईं हैं। इससे पहले प्रमुख सचिव एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दो स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आए थे। इसके साथ ही यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ को हुआ कोरोना

आपको बता दें कि यूपी में संक्रमण के प्रसार के खतरे को देखते हुए एक बार फिर जांच का दायरा बढ़ाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसको लेकर स्वास्थ विभाग ने जांच का दायरा दोबारा बढ़ाने का फैसला लिया हैं। विभाग महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात व केरल से आ रहे कामगारों और सामान्य पर्यटकों की जांच करेगा।

इसके लिए एयरपोर्ट, रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर स्पेशल जांच टीम गठित की जाएगी। यह टीम इन प्रांतों से यहां आने वाले यात्रियों की जांच करेगी। फौरी तौर पर जांच एंटीजन किट से होगी। एंटीजन जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित का सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व भाजपा नेता अनिल बलूनी को भी हुआ कोरोना