कोरोना संकट के बीच वर्ल्‍ड बैंक की घोषणा, भारत को देगा एक बिलियन डॉलर का पैकेज

वर्ल्‍ड बैंक

आरयू वेब टीम। दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत को वर्ल्ड बैंक ने बड़ी राहत दी है। सरकार के कार्यक्रमों के लिए वर्ल्ड बैंक ने एक बिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया है। यह पैकेज सामाजिक सुरक्षा पैकेज होगा। इससे पहले कोरोना से जंग के लिए भारत को ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

विश्व बैंक के एक बिलियन डॉलर (करीब 7600 करोड़) सामाजिक सुरक्षा पैकेज का इस्तेमाल देश में कोरोना वायरस रोगियों की बेहतर जांच, कोविड-19 अस्पताल के उच्चीकरण और लैब को बनाने में किया जा सकता है। वर्ल्ड बैंक ने पहले ही 25 विकासशील देशों को पैकेज देने का प्रस्ताव किया था।

यह भी पढ़ें- राहत पैकेज को लेकर वित्त मंत्रालय ऐलान, बिना गारंटी तीन लाख करोड़ का मिलेगा लोन, जानें किसको मिलेगी कितनी राहत

इससे पहले न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि देने का ऐलान किया था। उसका कहना था कि यह लोन इसलिए दे रहे हैं, ताकि भारत को कोविड​​-19 के प्रसार को रोकने में मदद मिले और कोरोना वायरस महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके।

बताते चलें कि भारत में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो देश में कुल कोरोना केस की संख्या करीब 82 हजार के करीब जा पहुंची है, जिनमें मरने वालों का कुल आंकड़ा 2650 के करीब जा पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- देश से बोले प्रधानमंत्री, नए रंग रूप वाला होगा लॉकडाउन-4, किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान