केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद को भी हुआ कोरोना, लोगों से कि जांच कराने की अपील

राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद
आरिफ मोहम्मद खान, (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। देश में बढ़ता कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इसकी चपेट में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी आ गए हैं। आरिफ मोहम्मद खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍‍‍‍‍‍‍होंने शनिवार दोपहर इसकी जानकारी दी। साथ ही संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की भी अपील की।

केरल के राज्‍यपाल ने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर आरिफ मोहम्मद खान की ओर से कहा गया है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि परेशानी की कोई बात नहीं है और मेरी तबीयत ठीक है। बीते हफ्ते दिल्ली में जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई है, उनसे मेरी गुजारिश है कि वो जरूरी एहतियात बरतें और अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।

यह भी पढ़ें- गो कोरोना गो का नारा लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठवाले को भी हुआ कोरोना, अस्‍पताल में भर्ती

गौरतलब है कि लगातार देश में राजनीतिक जगत के लोग तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। आरिफ मोहम्मद खान से पहले कई बड़े नाम कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का नाम भी शामिल है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कई मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं केरल में बीते कुछ दिनों एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में अब तक कुल कोरोना के मामले चार लाख 70 हजार से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं देश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं। उनके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 50,357 नए मामले आए, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 84,62,081 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 577 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की कुल संख्या 1,25,562 पर पहुंच गई है। देश में कुल सक्रिय मामले 5,16,632 हैं। अभी तक कुल 78,19,887 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार के उपमुख्‍यमंत्री को भी हुआ कोरोना, एम्‍स में भर्ती