अब उन्‍नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन

साक्षी महाराज संक्रमित

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार प्रभावशाली लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। अब इसकी चपेट में भाजपा के चर्चित नेता व उन्‍नाव से सांसद साक्षी महाराज भी आ गए हैं। शनिवार को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद भाजपा सांसद ने डॉक्‍टरों की सलाह पर खुद को घर में ही 15 दिनों के लिए क्‍वारंटीन कर लिया है।

शनिवार को साक्षी महाराजा ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फेसबुक पेज के माध्‍यम से लोगों को दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि बांगरमऊ उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद से वह अस्वस्थ चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें- 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 50 हजार से अधिक नए मामले, 577 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 84 लाख 62 हजार के पार

वहीं बीजेपी सांसद ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोविड-19 टेस्ट कराने की अपील की है। सांसद ने कहा कि डॉक्टरों ने 15 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया है। परंतु मैं पूर्ण रूपे से स्वस्थ हूं, किसी को किसी भी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। 15 दिन बाद प्रत्यक्ष और दूरभाष पर उपलब्ध रहूंगा। इतने लंबे समय तक अलग रहने का कष्ट रहेगा। मेरे सरकारी आवास के मेरे सभी साथियों की कोरोना जांच होगी। आपसे भी मेरा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि पिछले दस दिनों में मेरे संपर्क में आए मित्रों को भी अपनी कोरोना जांच करा लेनी चाहिए। शेष ईश्‍वर की कृपा सभी पर बनी रहे।’

गौरतलब है कि कुलदीप सेंगर की विधायकी रद्द होने के बाद बांगरमऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए 27 अक्‍टूबर को बांगरमऊ में हुई सीएम योगी की जनसभा में साक्षी महाराज भी मंच पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद को भी हुआ कोरोना, लोगों से कि जांच कराने की अपील

उनके अलावा सभा में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक व गन्ना विकास मंत्री सुरेश पासी के अलावा अन्य विधायक व संगठन के वरिष्‍ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। ऐसे में साक्षी महाराजग के संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी के खेमें में आज कोरोना को लेकर खासी हलचल रही।

यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार में साक्षी महाराज ने उठाया कब्रिस्‍तान-शमशान का मुद्दा, कहा हिंदुओं के धैर्य की न ली जाए परीक्षा