मुख्‍यमंत्री का निर्देश UP के सभी सरकारी-प्राइवेट अस्‍पताल, थानों व प्रमुख कार्यालयों में स्‍थापित की जाए कोविड हेल्‍प डेस्‍क

कोविड हेल्‍प डेस्‍क

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की जनता की देख-रेख व जागरुकता के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के सभी शहरों में जगह-जगह कोविड हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक में यूपी में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्‍पतालों के अलावा, सभी थानों, जेल, प्रमुख सरकारी कार्यालयों, राजस्व न्यायालय, तहसील व विकास खंड में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए।

आज इस बात की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने मीडिया को बताया कि सीएम ने कहा है कि कोविड हेल्प डेस्क पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी सावधानियों के पोस्टर लगाने के साथ ही कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्‍सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें- COVID-19 के अस्पतालों में एक लाख बेड बनाने वाला देश का पहला राज्य बना UP: CM योगी

वहीं मेडिकल उपकरणों के संचालन के संबंध में कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों को ट्रेनिंग के साथ ही इन्‍हें मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा है कि कोविड हेल्प डेस्क पर हमेशा एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। कोविड हेल्प डेस्क का प्रतिदिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक संचालन किया जाए।

अवनीश अवस्‍थी ने कहा कि अब तक अब तक आगरा में 644, फिरोजाबाद में 144, मथुरा में 50, मैनपुरी में 20 स्‍थानों पर कोविड हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित किया जा चुका है। एक से दो दिन में पूरे उत्‍तर प्रदेश हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित कर दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: UP में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्‍नी व तीन मासूम बच्‍चों की हत्‍या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में…

वहीं सीएम योगी ने आज यह भी कहा है कि टेस्टिंग की संख्या में लगातार वृद्धि की जाए। टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 20 हजार प्रतिदिन करने पर बल देते हुए इस महिने के अंत तक 25 हजार तक की जाए।

आ गयी एन्टीजन टेस्ट की किट

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिये नयी तकनीकि एन्टीजन टेस्ट की किट आ गयी है, कल से इसके जरिए पूरे उत्‍तर प्रदेश में जांच शुरू कर दी जाएगी।