यूपी के पांच शहरों में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 210 नए मरीज मिले

यूपी में कोरोना

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के साथ ही यूपी में भी एक बार फिर पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। यूपी में कोरोना के बढ़े मामले पांच जिलों से दर्ज किए जा रहे हैं। इन पांच शहर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा और मेरठ में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को 210 नए केस मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1277 है। 24 घंटों में 94,324 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 210 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वही इसी अवधि में 132 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है। गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। यहां बीते 24 घंटे में 120 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गाजियाबाद में 49 और लखनऊ में 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 188 संक्रमित

वहीं यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ छह लाख से अधिक टेस्ट किए गए। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2500 से अधिक मामले मिले हैं। दो दिन पहले भी आंकड़ा करीब यही था। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 187.71 करोड़ को पार कर चुका है।इस समय एक्टिव केस 0.04 प्रतिशत हैं।

यह भी पढ़ें- लगातार तीसरे दिन यूपी में बढ़ा कोरोना, लखनऊ समेत अन्‍य जिलों में 55 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 307