UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 188 संक्रमित

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देश के साथ ही यूपी में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त जारी है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। यूपी में अब एक्टिव केस एक हजार के पार हो गए है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 188 नए मामले सामने आएं है। इस दौरान 123 लोग रिकवर हो चुके है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार 44 तक पहुंच गई है। यूपी में अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 909 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके है।

वही प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 31 करोड़ के पार हो गया है। उत्तर प्रदेश देश में इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन की डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। जबकि यूपी में गुरुवार को एक दिन में एक लाख 13 हजार 394 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 188 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 123 लोग रिकवर भी हुए।

प्रदेश में फिलहाल एक हजार 44 एक्टिव मामले है। सबसे ज्यादा 108 पॉजिटिव केस गौतमबुद्ध नगर में सामने आएं है। इसके अलावा गाजियाबाद में 38 व लखनऊ में 10 और प्रयागराज में पांच केस पॉजिटिव आएं है।

31 करोड़ के पार पहुंचा यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31 करोड़ के पार पहुंच गया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 1 लाख 97 हजार 119 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 28 लाख 92 हजार 664 को पहली डोज व 12 करोड़ 83 लाख एक हजार 202 को दोनों डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें- लगातार तीसरे दिन यूपी में बढ़ा कोरोना, लखनऊ समेत अन्‍य जिलों में 55 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 307

यूपी में इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 32 लाख 30 हजार 440 को पहली डोज व 87 लाख 60 हजार 850 को दोनों डोज लगा दी गई है। वही 12 से 14 वर्ष के 38 लाख 41 हजार 773 बच्चों को पहली डोज व 29 हजार 613 को दोनों डोज लग चुकी है। वही प्रीकॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 26 लाख 67 हजार 462 है।

यह भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच CM योगी का निर्देश, लखनऊ NCR समेत इन जिलों में मास्क पहनना करें अनिवार्य