लगातार तीसरे दिन यूपी में बढ़ा कोरोना, लखनऊ समेत अन्‍य जिलों में 55 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 307

UP में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी है। बुधवार को प्रदेशभर में संक्रमण के 55 नए मामले सामने आएं है। इस बीच 37 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 307 है। यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 30 करोड़ 61 लाख के पार पहुंच गया है।

वहीं बात करें जांच की तो 24 घंटे में एक लाख 24 हजार 673 सैंपल की जांच हुई है। इस बीच प्रदेशभर में दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप जैसा माहौल है, हालांकि ज्यादातर मामले एनसीआर रीजन के नोएडा व गाजियाबाद से जुड़े है पर अन्य इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी हुए है।

लखनऊ में मिले चार संक्रमित

वहीं राजधानी लखनऊ में आज कोरोना से चार नए संक्रमित मिलें हैं। सीएमओ कार्यालय के अनुसार इनमें दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं। क्षेत्रों के अनुसार चिनहट, माल, इंदिरानगर व अलीगंज में आज एक संक्रमित मिलने की पुष्टि की गयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 12 अप्रैल मार्च यानी मंगलवार को एक दिन में एक लाख 24 हजार 673 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 55 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 37 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 307 एक्टिव मामले है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 380 लोग कोरोना को मात दे चुके है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के बाद नोएडा के स्कूल में 13 छात्र व तीन शिक्षक मिलें कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30 करोड़ 61 लाख के पार पहुंच गया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 30 करोड़ 61 लाख एक हजार 32 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 28 लाख 11 हजार 619 है। वही 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 62 लाख 37 हजार 608 है।

इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के एक करोड़ 31 लाख 54 हजार 714 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 82 लाख 55 हजार 930 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। वही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 25 लाख 49 हजार 271 है। वही मंगलवार को दिन भर में 4 लाख 73 हजार 441 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।

यह भी पढ़ें- UP में 24 घंटे में 27 लोग मिले कोरोना संक्रमित, जानें कितने हुए डिस्चार्ज