यूपी में सरकार व पुलिस का न्यायपालिका को नजरअंदाज करने का मतलब कानून के राज का मजाक: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अवैध निर्माण व कब्‍जों पर चल रही जेसीबी व आरोपितों के एनकाउंटर व अन्‍य मामलों को लेकर बुधवार को मायावती ने बिना नाम लिए योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कार्रवाईयों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में सरकार व पुलिस न्यायपालिका को नजरअंदाज कर काम करने का मतलब द्वेषपूर्ण कार्रवाई ही नहीं, बल्कि कानून के राज का मजाक बनाने जैसा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार पर भड़कीं मायावती, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग

आज इस बारे में मायावती ने ट्विट कर कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण आदि के नाम पर जिस प्रकार से सरकार व पुलिस न्यायपालिका को नजरअंदाज कर काम कर रही, वह द्वेषपूर्ण ही नहीं, बल्कि कानून के राज का मजाक है। कानून के राज के लिए मनमानी नहीं, बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- UP चुनाव में मिली हार पर मायावती ने भाजपा-सपा पर मिलीभगत का लगाया आरोप, कही ये बात

साथ ही मायावती ने आज एक ट्विट के जरिए राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश व गुजरात सरकार के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाएं हैं। मायावती ने कहा है कि पहले राजस्थान तथा फिर उसके बाद खासकर मध्य प्रदेश व गुजरात आदि राज्यों में जिस प्रकार से शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वाली हिंसक घटनाएं हुई हैं और जिसके बाद सरकार द्वारा प्रथम दृष्टया बदले की कार्रवाई की गई है वह सही कदम नहीं है। क्या इसी प्रकार के उदाहरणों से ‘नया भारत’ बनेगा?

यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, चुनाव को धार्मिक रंग दे की जा रही संकीर्ण राजनीति, आयोग करे सख्‍त कार्रवाई, 2007 की तरह BSP बनेगी नंबर वन