विधान परिषद में जीते BJP के उम्मीदवार तो मायावती ने सपा पर लगाया षडयंत्रकारी नीति अपनाने का आरोप

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी एमएलसी उपचुनाव में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को हरा दिया। दोनों प्रत्याशियों की हार पर भी बसपा प्रमुख मायावती अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खड़ा करना, हरवाना इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति का हिस्सा है।”

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में हार निश्चित होने के बावजूद चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खड़ा कर हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों ने भाजपा नेताओं को पत्र लिख कहा, अंतरात्‍मा की आवाज सुन दें उन्‍हें वोट

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा मुखिया ने कहा कि सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख्त जरूरत है, बीएसपी की यह अपील।

यह भी पढ़ें- मायावती ने दिया विपक्ष को झटका, बहिष्कार को अनुचित बता संसद भवन उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिलने पर जताया मोदी सरकार का आभार

बता दें कि यूपी एमएलसी उपचुनाव में  भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी सपा के प्रत्याशियों को हराया है। निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशहिद ने बताया कि विजयी हुए बीजेपी के मानवेंद्र सिंह ने 280 वोट हासिल किए और सपा के उनके प्रतिद्वंद्वी राम जतन राजभर को 115 वोट मिले। इसी तरह, विजयी बीजेपी के पद्मसेन चौधरी को 279 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के रामकरण को 116 मत हासिल हुए।

यह भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद चुनाव में दोनों सीट का परिणाम घोषित, भाजपा ने दर्ज की जीत