लॉकडाउन व कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस ने शुरू किया ‘यूपी मित्र’ पोर्टल, “प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा, इससे करेंगे जरूरतमंदों की मद्द”

यूपी मित्र

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस का प्रकोप जहां उत्‍तर प्रदेश में भी अपनी जड़े मजबूती से जमाता दिखाई दे रहा है। वहीं इसके चलते करीब डेढ़ महीने से लागू लॉकडाउन ने मजदूरों, गरीबों व अन्‍य आम जनता के लिए पेट की आग बुझाने समेत अन्‍य मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार पर गरीबों व मजदूरों की अनदेखी समेत अन्‍य गंभीर आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने अब खुद ही आगे बढ़कर गरीब व मजदूरों की सहायता करने की नई पहल की है।

कांग्रेस ने शनिवार को आम जनता से सीधे जुड़ने व उनकी सहायता के लिए ‘यूपी मित्र’ नाम का चैट पोर्टल लांच किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने आज इस संबंध में मीडिया को बताया कि कोरोना महामारी में आम लोगों की मदद के लिए कांग्रेस ने इस चैट पोर्टल को लांच किया है। इसके जरिये आम लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस हर जरूरतमंद की हर संभव सहायता करेगी। लल्लू ने कहा कि हम लोगों तक इस चैट पोर्टल का लिंक https://tinyurl.com/UPmitra सोशल मीडिया, मैसेज और अन्य संचार माध्यमों से प्रचारित करेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं को जाना जा सके और मदद की जा सके।

समस्‍याओं की सूची मुख्‍यमंत्री को जाएगी भेजी

उन्‍होंने कहा कि जनता की समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को भी भेजी जाएगी ताकि सरकार भी आपदा में फंसे लोगों की मदद कर सके। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना आपदा में कांग्रेस की प्रतिबद्धता है कि वह हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस उठाएगी मजदूरों के रेल टिकट का खर्च, मोदी सरकार से भी पूछा जब…

अजय कुमार ने कहा कि अब तक पूरे प्रदेश में हम जगह-जगह रसोईघर चला रहे हैं, गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ समेत 17 जिलों में जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। सूबे में हमारी जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रहीं हैं। प्रदेश के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, वहां भी मदद पहुंचाईं जा रही।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना से एक दिन में 103 कि मौत, मिलें 3,390 नए मामले, 56,342 हुई संक्रमितों की संख्‍या, 1,886 की गयी जान, देखें सभी राज्‍यों की स्थिति