दर्दनाक: घर जाने की आस लिए गुजरात से लखनऊ पहुंचे युवक की एकाएक ट्रेन में मौत, यात्रियों में दहशत

युवक की ट्रेन में मौत
कुछ इस हाल में कन्हैयालाल को लोगों ने ट्रेन से निकाला।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते डेढ़ महीने से गुजरात के अहमदाबाद में फंसे एक युवक की शनिवार को चारबाग रेलवे स्‍टेशन के पास पहुंचने पर ट्रेन में ही एकाएक दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की मौत से श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन में साथ सफर कर रहे अन्‍य यात्रियों में दहशत फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती कोरोना संक्रमित डॉक्‍टर की मौत, UP की पहली प्‍लाज्‍मा थेरेपी के बाद रिपोर्ट आई थी निगेटिव, लेकिन

घटना को लेकर एक ओर जहां युवक के साथ सफर तय करने वालों में इस बात की दहशत थी कि कहीं युवक कोरोना संक्रमित तो नहीं था, वहीं दूसरी ओर लोगों में इस बात का गम भी था कि घरवालों से मिलने के इंतजार में 45 दिनों का लॉकडाउन झेलने व तमाम दिक्‍कतों के बाद  ट्रेन का इतना लंबा सफर तय करने के बाद भी युवक अपने परिजनों से जीते जी मुलाकात नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें- अमृतसर से गोंडा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कूदे पांच मजदूर, पुलिस ने पकड़कर भेजा क्‍वारेंटाइन सेंटर

इंस्‍पेक्‍टर जीआरपी ने बताया कि मृतक की पहचान सीतापुर निवासी कन्‍हैयालाल के रूप में हुई है। कन्‍हैयालाल के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही सीतापुर निवासी उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। वहीं युवक से मिलने की आस लगाए कन्‍हैयालाल के परिजनों को आज शाम उसके मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार रात तक उसके घरवालें रोते-पीटते लखनऊ पहुंच चुके थे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, पांच घायल, पटरी के सहारे पैदल ही जा रहे थे घर

बताया जा रहा है कि मूल रूप से राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले सीतापुर निवासी करीब 28 वर्षीय कन्‍हैयालाल गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था। गुजरात के ढोला से चलकर लखनऊ आ रही श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन में कन्‍हैयालाल सफर कर रहा था।

यह भी पढ़ें- मजदूर दिवस पर CM योगी का श्रमिकों को संदेश, धैर्य के सामनें सृष्टि की सभी आपदाएं हुई नतमस्तक

आज शाम करीब पांच बजे ट्रेन के चारबाग के करीब पहुंचने पर एकाएक कन्‍हैयालाल अपनी सीट से नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने कोरोना के खौफ के चलते किसी तरह उसे उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। साथ यात्रा कर रहे अन्‍य युवकों ने बताया कि कन्‍हैयालाल की हालत कानपुर तक बिल्‍कुल ठीक थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: दोस्‍त को घर ले जाकर पिलाई शराब फिर चाकू से गोदकर मार डाला, पकड़े जाने पर युवक ने बताई ये वजह

वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को वहीं मौजूद कुछ युवकों की सहायता से बाहर निकलावाया। मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्‍त करते हुए शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा। इंस्‍पेक्‍टर जीआरपी का कहना है कि युवक कोरोना से संक्रमित था या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। घरवालों को सूचना दी गयी थी वह लोगा आ चुके हैं। जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्‍यों की बेरहमी से हत्‍याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें