राहुल का PM मोदी पर हमला, ताली बजवाने और दिये जलवाने से नहीं होगा समस्या का समाधान

महंगाई पर बुल्‍डोजर

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। राहुल ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं और ऐसे में लोगों से तालियां बजवाने व दिये जलवाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।

इस दौरान राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दुनिया के कई प्रमुख देशों और भारत में कोरोना की जांच के आंकड़े से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए कोरोना वायरस के टेस्ट का दायरा बढ़ाए जाने की मांग की। गौरतलब है कि शेयर किये गए ग्राफ में दुनियाभर में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब होने वाले टेस्ट और पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों के संबंध को प्रदर्शित किया गया है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की अपील, पांच अप्रैल रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर जलाएं मोमबत्ती-दिये या मोबाइल की फ्लैश लाइट

बता दें कि बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी टेस्ट की दर बढ़ाए जाने की मांग कर चुकी हैं। प्रियंका गांधी ने टेस्टिंग की दर बढ़ाने को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे रोग की गंभीरता और फोकल पाइंट्स के संबंध में अधिक मूल्यवान जानकारी प्राप्त होती है। बड़े पैमाने पर शोध देश में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम के लिए मददगार साबित होंगे। सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: मन की बात में PM मोदी ने मांगी माफी, कहा आपको बचाने के लिए जरुरी था लॉकडाउन