मायावती ने दी सरकारों को राय, केंद्र व राज्‍य सरकारें जनहित ध्‍यान में रखकर लें फैसला

हाथरस हैवानियत कांड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र व राज्‍य सरकारों को सोशल मीडिया के जरिए राय दी है। मायवाती ने कहा है कि केंद्र व देश की राज्‍य सरकारें जनहित को ध्‍यान में रखकर अगला फैसला लें।

यह भी पढ़ें- #COVID-19: बसपा सुप्रीमो की इस अपील पर CM योगी ने मायावती को दिया धन्‍यवाद

आज मायावती ने अपने ट्विटर अकाऊंट से ट्विट करते हुए कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते घातक प्रकोप मामले में केंद्र व राज्य सरकारों को पूरे तालमेल से काम करने के साथ ही देश की 130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी व उनके व्यापक हित को ध्यान में रखकर ही अगला फैसला लेने की जरूरत है। साथ ही मायावती ने अपने ट्विट में यह भी कहा कि बीएसपी, सरकार के ऐसे सर्वजन हिताय के फैसलों का जरूर स्वागत करेगी।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर हुई 5194, अब तक 149 की मौत

उल्‍लेखनीय है कि देश में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। आज शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के चलते 149 लोग अपनी जान गंवा चुके थे। वहीं इससे संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़कर पांच हजार एक सौ 94 तक जा पहुंची थी। वहीं यूपी की बात करें तो अब तक उत्‍तर प्रदेश में करीब साढ़े तीन सौ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना को हराने व जनता को बचाने के लिए सोनिया गांधी ने PM को दिए ये पांच सुझाव, आप कितने से रखते हैं इत्तेफाक

बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज ही यूपी के 15 जिलों में चिन्हित हॉटस्‍पॉट को पूरी तरह से सील करने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्‍तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट आज रात से पूरी तरह सील