देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर हुई 5194, अब तक 149 की मौत

यूपी में फिर बढ़े कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायारस के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। वहीं बुधवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक 5194 हो गये, जबकि इससे हुयी मौत का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया है।

आज स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि मंगलवार से कोरोना संक्रमण के 773 मामले सामने आये और इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है। अग्रवाल ने संक्रमण की गति को रोकने के लिये लागू लॉकडाउन को प्रभावी बताते हुये कहा कि संक्रमण को रोकने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से स्थानीय लोगों को इस संक्रामक बीमारी के बारे में जागरुक करने तथा चिकित्सा उपायों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफार्म पर कोरोना संबंधी विशेष प्रशिक्षण शुरु किया गया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्‍तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट आज रात से पूरी तरह सील

साथ ही संयुक्‍त सचिव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरु किये गये इंटीग्रेटेड फील्ड लेवल ट्रेनिंग कोर्स के तहत स्वास्थ्य कर्मियों, एनसीसी और एनएसएस सहित अन्य सामाजिक संगठनों के स्वयं सेवकों को कोरोना के संक्रमण को रोकने और चिकित्सा उपायों के बारे में लोगों को जागरुक करने सहित अन्य जरूरी क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संक्रमण के दायरे में आये लोगों के त्वरित इलाज के लिये घोषित तीन स्तरीय कार्य योजना पर भी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम शुरु कर दिया गया है।

प्रेसवार्ता में मौजूद गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी को देखते हुये सभी राज्य सरकारों को इस दिशा में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस से अब तक 124 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या हुई 4,789

इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिये 1,21,271 परीक्षण हो चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान किये गये 13,345 परीक्षण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश में आईसीएमआर की प्रयोगशालायें बढ़कर 139 हो गयी हैं जबकि निजी क्षेत्र की 65 प्रयोगशालाओं को भी कोविड-19 के परीक्षण करने की मंजूरी दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में भी एडवांस फीस वसूली को बेचैन स्‍कूलों की DM लखनऊ ने कसी लगाम, सभी शैक्षिक संस्‍थानों को दिए आदेश