जीतन मांझी का PM मोदी पर तंज, इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मौत के डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगवाएं तस्वीर

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। बिहार में भी बढ़ते कोरोना के कहर के बीच टीकाकरण के प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर सहयोगी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने वैक्सीन के प्रमाण पत्र पर फोटो को लेकर एनडीए को आड़े हाथों लेने के साथ ही बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

जीतन राम मांझी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस मामले में ट्वीट कर कहा, ‘वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।’

यह भी पढ़ें- EC का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को आदेश, चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाएं PM मोदी की फोटो

इससे पहले जीतन राम मांझी ने रविवार (23 मई) को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। उस दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण के प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश के सभी संवैधानिक संस्थानों में से एक हैं। ऐसे में प्रमाण पत्र पर राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए। बता दें कि मांझी की इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल का आग्रह, सिस्टम फेल है, पार्टी के सारे काम छोड़ लोगों की करें मदद