#CoronaVirus: खुलते ही शेयर बाजार ध्वस्त, लोअर सर्किट के बाद कारोबार गया रोका, डॉलर के दाम ने भी बनाया रेकॉर्ड

कोरोना का कहर

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस की मार शेयर बाजार पर पड़ रही है और घरेलू स्टॉक मार्केट में दस फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग रोक दी गई है।

सोमवार को भारी गिरावट के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में दस-दस फीसदी कारोबार टूटा और शेयर बाजार में ट्रेडिंग 45 मिनट के लिए रोक दी गई है। वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपया भी 44 पैसे की कमजोरी के साथ 75.68 के स्तर पर खुला जो कि इसका रिकॉर्ड निचला स्तर है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.24 के लेवल पर बंद हुआ था।

शुरुआत में कैसा रहा बाजार

भारतीय शेयर बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत में भी कुछ नहीं बदला और स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। निफ्टी 8000 के नीचे खुला और सेंसेक्स में 2600 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स की शुरुआत ही 2600 अंकों की गिरावट के साथ हुई और निफ्टी 8000 के अहम स्तर से नीचे खुला। शुरुआती दस मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 2668.13 अंक यानी 89.2 प्रतिशत टूटकर 27,247.83  पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 792.40 अंक यानी 9.06 फीसदी गिरकर 7,953.05 पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- कोरोना के खौफ से बरेली में युवक ने ट्रेन के सामने कूद तो हापुड़ में दूसरे ने गला काटकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना वायरस व अन्‍य वजहों से भारतीय बाजार पर ग्लोबल संकट की मार पड़ रही है और शुरुआती दौर में ही एशियाई बाजारों की गिरावट का बुरा असर घरेलू स्टॉक मार्केट पर देखने को मिला।

वहीं आज निफ्टी के सभी 50 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। बैंक निफ्टी में लगातार बढ़ती बिकवाली के चलते 18000 से कुछ ही ऊपर के स्तर देखने को मिले। इसके अलावा स्मॉलकैप सौ के सभी शेयरों में गिरावट रही और आज बाजार चौतरफा टूटा।

यह भी पढ़ें- वाराणसी, लखनऊ सहित UP के इन 16 जिलों में कल से लॉकडाउन, CM ने जारी किए जरूरी निर्देश, जनता से अपील भी की