आगरा को वुहान बनने से बचाने कि मेयर की गुहार पर बोलीं प्रियंका, सरकार जनता को बचाने के लिए उठाए सकारात्‍मक कदम

पेपल लीक
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आगरा के मेयर द्वारा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लिखे गए पत्र को लेकर रविवार को कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार सकारात्‍मक कदम उठाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार को मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेकर तुरंत पूरी तरह से जनता को महामारी से बचाने का महत्वपूर्ण प्रयास करना चाहिए।

प्रियंका ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा है कि आगरा शहर में हालात खराब है। रोज नए मरीज निकल रहे हैं। आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा। कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है। टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी और सही उपचार पर होना चाहिए।

साथ ही कांग्रेस महासचिव ने योगी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आगरा मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेना और तुरंत पूरी तरह से आगरा की जनता को महामारी से बचाने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने आगरा व मुरादाबाद में ली जान, उत्‍तर प्रदेश के 21 जिलों में मिले रिकॉर्ड 177 नए पॉजिटिव

बताते चलें कि 21 अप्रैल को मेयर नवीन जैन ने पूरे आगरा प्रशासन की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर जिले की हालत चिंता जताई थी। मेयर ने लिखा था कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यदि उचित प्रबंधन नहीं हुआ तो आगरा देश का वुहान बन सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी बेहद गंभीर सवाल उठाए थे।

वहीं अपने पत्र में मेयर ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में नकारा साबित हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा शहर में बनाए गए हॉटस्पॉट और क्वारंटाइन सेंटर में कई-कई दिनों तक जांच नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को छोड़कर किसी अन्य मरीज का इलाज भी नहीं किया जा रहा है।वरिष्‍ठ अधिकारी रिकॉर्ड रखने के लिए सिर्फ फोटो खिंचवाने की खातिर ही बाहर निकल रहें हैं।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का सवाल, किस तर्क से काटा जा रहा कर्मचारियों का DA, सरकार अनाप-शनाप खर्चें क्‍यों नहीं करती बंद, कोरोना से निपटने के लिए भी दिए सुझाव

उल्‍लेखनीय है कि आगरा के हालात उत्‍तर प्रदेश में अन्‍य जिलों की तुलना में बेहद खराब हैं। यहां अब तक सबसे ज्‍यादा जहां आठ लोगों को कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा भी पौने चार सौ के करीब जा पहुंचा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते आगरा की जनता तो चिंतित है ही, इसके अलावा यूपी का ग्राफ भी आगरा की वजहें से काफी तेजी से बढ़ रहा है।