UP: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1,455 नए मामले, 20 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,455 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्‍य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,270 हो गई है। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,455 नये मामले आए हैं, जबकि 1338 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।

अमित मोहन ने बताया कि राज्‍य में कोविड-19 का 22,166 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 4,84,692 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 19 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,412 हो गई।

यह भी पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए प्रमुख सचिव चिकित्‍सा कि यूपी की जनता को सलाह, भीड़ वाले स्‍थान पर जानें से बचें

इस दौरान उपचार व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए अपर मुख्‍य सचिव ने कहा कि राज्‍य में अब रिकवरी दर बढ़कर 94.24 प्रतिशत हो गया है। प्रसाद ने दिल्‍ली में संक्रमण की तेजी का जिक्र करते हुए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोमवार को 87,478 नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक परीक्षण किए गए कुल नमूने 1.72 करोड़ से ज्‍यादा हो गये हैं।

लखनऊ में मिलें सबसे ज्‍यादा 202 संक्रमित, तीन की मौत

वहीं बात लखनऊ में कोरोना संक्रमण कि की जाए तो मंगलवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में लखनऊ में ही सबसे अधिक कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। वहीं यूपी के 75 जिलों में सबसे ज्‍यादा लखनऊ में ही 202 नए संक्रमित मिलें हैं।

 

यह भी पढ़ें- यूपी के अधिकतर शहरों में कम हो रहा कोरोना का संक्रमण, लेकिन सरकार ने नहीं घटाई टेस्टिंग: नवनीत सहगल