यूपी के अधिकतर शहरों में कम हो रहा कोरोना का संक्रमण, लेकिन सरकार ने नहीं घटाई टेस्टिंग: नवनीत सहगल

नवनीत सहगल
लोकभवन में मीडिया को जानकारी देते नवनीत सहगल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रदूषण व अन्‍य काराणों के चलते जहां राजधानी दिल्‍ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। वहीं उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में कमी आ रही है। बुधवार को लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर शहारों में कोविड संक्रमण कम हो रहा है। दिल्ली से लगे सीमावर्ती जनपदों में कोरोना संक्रमण के केस न बढ़े, इसलिए वहां पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या पहुंची 86 लाख के पार, 24 घंटों में मिलें 44 हजार से अधिक नए संक्रमित, 512 की मौत

अपर मुख्‍य सचिव ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण के घटने के बावजूद यूपी सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग घटाई नहीं गयी है। प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख की टेस्टिंग प्रतिदिन की जा रही है। इसी क्रम में कल कल 1,55,020 सैंपल की जांच की गयी। इसके साथ ही प्रदेश में फोकस सैंपलिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज मॉल सिक्योरिटी स्‍टॉफ का सैंपलिंग की गयी, जबकि कल यानि 12 नवंबर को इलेक्ट्रानिक शॉप व वाहनों के शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों की फोकस सैंपलिंग की जायेगी।

24 घंटों में मिलें 1848 नए मरीज 

कोरोना के नए मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए नवनीत सहगल ने कहा कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी शहरों से कोरोना के कुल 1848 नए मरीज मिलें हैं। वर्तमान में यूपी में कोरोना के 22,562 संक्रमित सक्रिय हैं। अब तक कुल 4,73,316 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

दीप प्रज्जवलन के साथ मनाया जायेगा डिजिटल दीपोत्सव

वहीं अयोध्‍या में होने वाले वार्षिक दीपोत्‍सव के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार एक दिन (13 नवंबर को) अयोध्या में दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। साथ कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस दीप प्रज्जवलन के साथ-साथ डिजिटल दीपोत्सव मनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें- HC की केजरीवाल सरकार को फटकार, कहा दिल्ली में कोरोना कंट्रोल से बाहर, लेकिन दी जा रही ढील