भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या पहुंची 86 लाख के पार, 24 घंटों में मिलें 44 हजार से अधिक नए संक्रमित, 512 की मौत

कोरोना मरीज 86 लाख
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में भी बढ़ोत्‍तरी हो रही। बुधवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या देश में 86 लाख के पार पहुंच गयी है। आज 44 हजार से अधिक नए मरीजों के मिलने की पुष्टि होने के बाद संख्‍या में इतनी अधिक बढ़त देखी गयी है। वहीं एक दिन में कोरोना चलते पांच सौ से ज्‍यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

बुधवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में 44,281 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब इनकी कुल संख्‍या 86,36,012 तक पहुंच गयी है। हालांकि इनमें से अब तक 80,13,784 लोग ठीक व विस्‍थापित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- CM उद्धव ठाकरे की जनता से अपील, पटाखों के प्रदूषण से भी बढ़ सकता है कोरोना, फिर से लॉकडाउन लगाने को लेकर भी कहीं ये बातें

वहीं आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में ही कोरोना ने देश भर में 512 लोगों की जान ली है। इस नए आंकड़े के साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा एक लाख 27 हजार पांच सौ 71 तक जा पहुंचा है।

12,07,69,151 सैंपल्स का किया जा चुका टेस्ट

दूसरी ओर आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने कोरोना जांच को आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि अब तक 12,07,69,151 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से मंगलवार को 11,53,294 सैंपल्स की जांच की गयी थी।

यह भी पढ़ें- NGT के आदेश पर योगी सरकार ने लखनऊ-वाराणसी समेत इन 13 शहरों में लगाया पटाखे जलाने पर रोक