भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 23 हजार से अधिक नए मामले, 117 की मौत

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने लोगों की चिंता में एजाफा कर दिया है। ताजा आकड़ो की बात करे तो केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,285 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ अब कोरोना के कुल मामले 1,13,08,846 हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इसी अवधी में 117 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। वहीं अब तक देश में 1,58,306 लोग कोरोना वायरस के आगे हार मान चुके हैं। गुरुवार को देश में कोरोना के 22,854 दैनिक मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को 23,285 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 15,157 लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। कोरोना के दैनिक संक्रमित मामले, ठीक हुए मामलों से ज्यादा आ रहे हैं, जिसकी वजह से देश में सक्रिय मामलों के आंकड़ें बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने के साथ ही लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी, क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक बताया। उन्होंने 15 से 21 मार्च तक नागपुर में लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा, ”हम ऐसे हालात में पहुंच रहे हैं जहां (कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए) फिर से ये कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के मामले में जबरदस्‍त उछाल, 24 घंटें में सामने आए 22,854 नए संक्रमित

पॉल ने कहा, महाराष्ट्र में मामलों में बढ़ोतरी पर हम बहुत चिंतित हैं। इस वायरस को हल्के में नहीं लें। यह अनपेक्षित रूप से आ सकता है। अगर हमें संक्रमण से मुक्त रहना है तो कोविड-19 के संदर्भ में उचित तौर-तरीका, रोकथाम रणनीति अपनाने के साथ टीकाकरण का रास्ता अपनाना होगा। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे जिले जहां पर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर पात्र लोगों के टीकाकरण के काम में तेजी लानी होगी।

बता दें कि कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार से अधिक आ रहे थे। मंगलवार को आई मामूली गिरावट के बाद एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 23,285 पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 15,157 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है, जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,53,303 हो गई है।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए करीब 18 हजार नए केस, मौत के आंकड़े में भी उछाल