कोरोना के मामले में जबरदस्‍त उछाल, 24 घंटें में सामने आए 22,854 नए संक्रमित

कोरोना का कहर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,854 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,855,61 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या में 4,628 की बढ़ोतरी हुई है, फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,89,226 के एक्टिव केस हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 126 संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद यह आंकड़ा 1,58,189 पहुंच गया है। देशभर में अभी तक 10938146 लोगों को छुट्टी मिल चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना के ताजा मामले छह राज्य महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से आए हैं, जहां कुल केसों के 83.76 फीसदी मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए करीब 18 हजार नए केस, मौत के आंकड़े में भी उछाल

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 22 करोड़ को पार कर गया है। वहीं, डेली पॉजिटिव रेट 2.43 प्रतिशत रही है। वहीं, देशभर में कोरोना टीकाकरण 2.5 करोड़ को पार कर गया है। बुधवार शाम को 9.22 लाख डोज लगाए गए। एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम तक 2,52,89,693 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें 71,70,5198 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और अग्रिम मोर्चे के 70,31,147 कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई है। जबकि 39,77,407 हेल्थकेयर और 5,82,118 फ्रंटलाइन वर्कर्स।

बता दें कि इस साल यह तीसरा मौका है जब देश में कोरोना के 20000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में दो दिन देशभर में 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें- भारत में लगातार तीसरे दिन सामने आए कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 97 संक्रमितों ने गंवाई जान