अमृत महोत्सव का शुभारंभ कर CM योगी की जनता से अपील, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन कर 25 वर्ष की कार्ययोजना को दें मूर्त रूप

अमृत महोत्सव
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महान क्रांतिकारियों के जीवन का लक्ष्य ही देश की स्वाधीनता थी। उस समय जब भारत की जनता के पैसे का इस्तेमाल भारतीयों के दमन के लिए किया जा रहा था, तब आजादी के इन मतवालों ने काकोरी कांड को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी।

उक्‍त बातें शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लखनऊ के शहीद स्थल काकोरी में अमृत महोत्सव का शुभारंभ कर कही। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में अमृत महोत्सव के साथ ही दांडी मार्च की 75वीं वर्षगांठ के समारोह की शुरुआत की।

इसके बाद देश भर में सभी प्रमुख शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम का आगाज हो गया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने काकोरी शहीद स्मारक में अमृत महोत्सव में शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 25 वर्ष की उस कार्ययोजना को मूर्त रूप दें, जिससे कि वर्ष 2047 में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो सके। देश की स्वतंत्रता आंदोलन के नायक राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, रोशन सिंह, अशफाक उल्लाह खां को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि 12 मार्च 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों के विरोध का बिगुल बजाया था। आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दांडी से आजादी के दीवानों को नमन किया है।

यह भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जुड़ा है मिशन शक्ति अभियान: CM योगी  

उत्तर प्रदेश में भी चार स्थान पर आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव 75 सप्ताह चलाया जाएगा। साथ ही योगी ने ये भी कहा कि चार फरवरी 1922 को चौरी-चौरा की घटना घटी थी। हम लोग आज उस घटना के नायकों को नमन कर रहे हैं। आज देश में 75 जगहों पर अमर शहीदों को नमन किया जा रहा। हम इस घटना के शताब्दी वर्ष को महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। सरकार ने तय किया है कि देश की आजादी के आंदोलन की प्रमुख तिथियों पर हर शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देश के ज्ञात और अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। ऐसे कार्यक्रम देश की वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन से रूबरू करते हुए वर्तमान चुनौतियों से लडऩे के लिए भी प्रेरित करेंगे। युवा पीढ़ी को यह एहसास भी दिलाएंगे की आजादी हमें यूं ही नहीं मिली। इसके लिए अनगिनत संघर्ष हुए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने काकोरी शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया और काकोरी कांड के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस बैंड ने ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ और ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ जैसे देशभक्ति के गीतों की धुन बजाईं। कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह तथा आशुतोष टंडन व अन्‍य भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- ग्राम चौपाल अभियान का शुभारंभ कर बोले स्‍वतंत्र देव, “सपा-बसपा ने किया युवाओं से छल, योगी सरकार ने दी चार लाख नौकरियां”