देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 26 लाख तो मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार

कोरोना वायरस
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। अगस्‍त महीने में भारत में कोरोना का संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 26 लाख, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार से अधिक हो गया है।

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए और 941 मरीजों की जान गयी है।

इसके साथ ही अब देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 26 लाख 47 हजार छह सौ 64 हो गयी है। हालांकि इनमें से 19 लाख 19 हजार आठ सौ 43 मरीज डिस्चार्ज व विस्थापित हो चुकें हैं। साथ ही 50 हजार नौ सौ 21 लोगों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है। वर्तमान में देश में कोरोना के छह लाख 76 हजार नौ सौ सक्रिय मामले हैं। इनमें से अधिकतर एक्टिव केस महाराष्‍ट्र, तमिलनाड़ु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व उत्‍तर प्रदेश में है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें 707 नए मरीज, 13 की मौत, UP में अब तक 113,378 हुए संक्रमित

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर के अनुसार देश में 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से रविवार को ही 7,31,697 नमूनों की जांच हुई।

यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन मिलें कोरोना के 61 हजार से ज्‍यादा संक्रमित, 933 की मौत, जानें महाराष्‍ट्र-यूपी समेंत अन्‍य राज्‍यों का हाल