मायावती की योगी सरकार को सलाह, बीमा से पहले ब्राह्मणों को चाहिए मान-सम्‍मान व सुरक्षा की पूरी गारंटी

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर के कुख्‍यात विकास दुबे व उसके साथियों के एनकाउंटर के बाद से यूपी में ब्राह्मणों को लेकर शुरू हुई राजनीत फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस, सपा, बसपा व भाजपा के नेता आए दिन अपने बयानों से ब्राह्मणों का हितैषी बनने की जुगत में लगें हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ब्राह्मणों के मान-सम्‍मान व सुरक्षा के प्रति एक बार फिर चिंता जाहिर करते हुए योगी सरकार को सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार मारा ही गया दुर्दांत विकास दुबे, गाड़ी पलटने के बाद पुलिस ने किया एनकाउंटर

मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये ट्विट करते हुए कहा है कि यूपी की भाजपा सरकार द्वारा गरीब ब्राह्मणों का बीमा कराने की बात इस वर्ग के प्रति केवल अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए ही लगता है, जबकि ब्राह्मण समाज को वास्तव में बीमा से पहले उन्हें सरकार से अपने मान-सम्मान व पूरी सुरक्षा की गारंटी चाहिए। यूपी की पूर्व सीएम ने अंत में योगी सरकार को राय देते हुए कहा है कि सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर है।

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोलीं मायावती, सरकार अब ऐसा कोई काम न करें जिससे ब्राह्मण खुद को असुरक्षित व आतंकित करे महसूस

गौरतलब है कि भाजपा नेता पूर्व एमएलसी उमेश द्विवेदी ने बयान दिया था कि योगी सरकार गरीब ब्राह्मणों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस की व्यवस्था करने जा रही है, इस संबंध में प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी इस संबंध में सरकार की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है।

यह भी पढ़ें- पांच ब्राह्मणों की हत्‍या को मायावती ने बताया योगी सरकार का ‘जंगलराज’

यह भी पढ़ें- सपा का पलटवार, “अभिषेक मिश्रा बोले, लखनऊ से नोएडा तक मौजूद है प्रमाण, सत्‍ता में रहने पर मायावती लगवातीं हैं किसकी मूर्तियां