भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25 लाख के पार 49 हजार से ज्‍यादा लोगों की गई जान, 24 घंटें में मिलें 65 हजार नए मामले

कोरोना मरीज 86 लाख
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। शनिवार को जहां एक ओर देश आजादी का जश्‍न मना रहा था। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25 लाख के विशालकाय आंकड़ें को भी पार कर गई थी, जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्‍या 49 हजार से अधिक हो चुकी थी।

आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव होने वाले 65 हजार दो लोगों का पता चला है, जबकि इतने ही घंटों में कोरोना ने नौ सौ 96 लोगों की जान ली है।

यह भी पढ़ें- रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पहला टीका राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को लगा

इस नए आंकड़े के साथ ही अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या 25 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 25 लाख 26 हजार एक सौ 93 तक जा पहुंची है, जबकि 996 मरीजों की जान जाने के चलते, मरने वालों का आंकड़ा भी 49 हजार 36 हो गया है।

यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन मिलें कोरोना के 61 हजार से ज्‍यादा संक्रमित, 933 की मौत, जानें महाराष्‍ट्र-यूपी समेंत अन्‍य राज्‍यों का हाल

हालांकि कुल संक्रमितों में से 18 लाख आठ हजार नौ सौ 37 लोग ठीक व माइग्रेट हो चुके हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना के छह लाख 68 हजार दो सौ 20 कोरोना के सक्रिय मरीज बचे हैं।

यह भी पढ़ें- 74thIndependenceDay: लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देसी कोरोना वैक्‍सीन की जानकारी, जानें संबोधन की खास बातें