लखीमपुर में बच्‍ची से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने कर दी निर्ममता से हत्‍या, खेत में मिली लाश, ग्रामीणों में रोष

गैंगरेप के बाद हत्‍या
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्‍ची के साथ गैंगरेप करने के बाद दरिंदों ने उसकी बेरहमी से हत्‍या कर दी। बच्‍ची की लाश गन्‍ने के खेत में मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

रविवार को एसपी लखीमपुर खीरी ने पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने की जानकारी दी है। दूसरी ओर बच्‍ची के साथ हुई हैवानियत को लेकर ग्रामीणों में रोष है। वहीं घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्‍लेखनीय है कि लखीमपुर के ईसानगर क्षेत्र के एक दलित परिवार की 12 वर्षीय बेटी शुक्रवार को दोपहर दो बजे खेतों की ओर गई थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी। इससे परिवार के लोग परेशान होने लगे और उसकी तलाश की। गांव में काफी तलाश करने के बाद जब बच्ची का कोई पता नहीं चला तो परिवार वालों ने गांववालों के साथ मिलकर खेतों में खोज शुरू की। खोजबीन में घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित झन्नू यादव के खेत में बालिका का शव मिल गया। शव देख परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्‍यों की बेरहमी से हत्‍याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें

गांववालों का कहना था कि बच्‍ची की दोनों आंखें फूटी, जबकि जीभ कटी थी, उसके गले में उसी का दुपट्टा कसा था और दोनों पैर बंधे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, हालांकि पुलिस बच्‍ची की आंखें फूटने व जीभ काटे जाने की बात से इंकार किया है।

पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद रविवार को एसपी लखीमपुर खीरी सत्‍येंद्र कुमार ने मीडिया से बताया कि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के साथ रेप किए जाने की पुष्टि हुई है। दोनों आरोपितों पर एनएसए भी लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में पढ़ाई कर रही होनहार छात्रा की यूपी में छेड़खानी के दौरान दर्दनाक मौत, मिली थी 3.80 करोड़ की स्कॉलरशिप

पुलिस अधीक्षक लखीमपुर के अनुसार लड़की की लाश गन्‍ने के खेत में मिली थी। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है आगे की विवेचना में जो भी तथ्य आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई होगी।