देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख के पार, एक दिन में मिलें कोरोना के 50 हजार नए संक्रमित, 708 की मौत

कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार तीसरे दिन करीब 50 हजार मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या ने 14 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 49,931 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,453 पहुंच चुकी है। वहीं देश में 4,85,114 मामले सक्रिय हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में यहां 708 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 32,771 हो गई है।

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली रही है। अब तक कुल 9,17,568 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, हालांकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट भी देखी गई है, जोकि अब 9.68 फीसदी पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट की बात की जाए तो इसमें मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। ताजा आंकड़ों में यह 63.92 यानी कि करीब 64 फीसदी पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में स्‍वतंत्रता दिवस मनाने के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, जानें क्‍या होंगे नियम

बीते 24 घंटों में जिन 708 लोगों की मौत हुई उनमें से 257 की महाराष्ट्र, 89 की तमिलनाडु, 72 की कर्नाटक, 52 की आंध्र प्रदेश, 42 की पश्चिम बंगाल, 39 की उत्तर प्रदेश, 29 की दिल्ली, 22 की गुजरात, 14 की बिहार, 12 की झारखंड, 11 की राजस्थान और 10 लोगों की मौत ओडिशा में हुई। जबकि पंजाब और जम्मू कश्मीर में नौ, मध्य प्रदेश में आठ, हरियाणा में सात, केरल में पांच, गोवा में चार, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड और नगालैंड में तीन-तीन, असम और लद्दाख में एक-एक मरीज ने इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवाई।

यह भी पढ़ें- देश में एक दिन में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 45,720 मरीज, 1129 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, जानें सभी राज्‍यों का हाल