लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, 47 हजार के करीब मिले नए संक्रमित, एक दिन में 212 लोगों ने गंवाईं जान

रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में लगातार कोरोना का कहर जारी है, जिसकेे चलते आंकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रहें हैं। वहीं सोमवार को देशभर में कोरोना के आंकड़ें 47 हजार के करीब पहुंच गए हैं। कें‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रायल के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के कुल 46,951 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधी में 212 लोगों की मौत हुई है। इस साल पहली बार कोरोना के इतने मामले देखे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 46,951 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,46,081 पहुंच गए हैं। वहीं 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 212 लोगों की जान चली गई है, जिसके साथ मरने वालों की संख्या 1,59,967 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों के साथ मौत के आंकड़े ने भी तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड

इसके अलावा 21,180 लोग रिकवर भी हुए। जिसे लेकर देशभर में रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,11,51,468 हो गई है। नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बाद अब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,34,646 हो गई है। वहीं भारत में अभी तक कुल 4,50,65,998 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है।

वहीं महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19122 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,11,416 हो गयी है। राज्य में 11314 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,14,867 लाख पहुंच गयी है जबकि 99 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,399 हो गया है।

भारत के साथ-साथ दुनिया के बाकी देशों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.31 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हुआ कोरोना