देश में साढ़े 65 लाख हुई कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, अब तक 1,01,782 की मौत

रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में अनलॉक फाइव शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। रविवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने देश भर में 75 हजार आठ सौ 29 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते देश में नौ सौ 40 लोगों ने दम तोड़ा है। कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के बाद अब देश में इनकी कुल संख्‍या करीब साढ़े 65 लाख तक पहुंच गयी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी आज एक लाख दो हजार के करीब जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- #Unlock5: गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, खुलेगे सिनेमा हॉल-मल्‍टीप्‍लैक्‍स, जानें स्‍कूल-कॉलेज को लेकर क्‍या है निर्देश

रविवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़े जारी किए हैं। इनके अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,829 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 940 लोगों की इस वायरस ने जान ली है।

इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 65,49,374 हो गई है, इनमें से जहां एक लाख एक हजार सात सौ 82 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 55,09,967 मरीज ठीक व विस्थापित हो चुके हैं।

11 लाख 42 हजार एक सौ 31 सैंपल कल जांचे गए 

दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में लोगों के सात करोड़ 89 लाख 92 हजार पांच सौ 34 सैंपल की जांच कि जा चुकी है। इनमें से 11 लाख 42 हजार एक सौ 31 सैंपल कल जांचे गए हैं। इसके अलावा पिछले दस दिनों में औसतन साढ़े 11 लाख सैंपल की जांच कि गयी है।

यह भी पढ़ें- अब कोरोना की चपेट में आए डिप्‍टी CM केशव मौर्या, यूपी में मिलें कुल 3,946 नए सं‍क्रमित, 54 की मौत