रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भड़के अखिलेश व प्रियंका ने कहीं ये बातें

अखिलेश प्रियंका जयंत

आरयू ब्‍यूरो, लखनउ। हाथरस में हैवानियत के शिकार परिवार से मिलने पहुंचे राष्‍ट्रीय लोकदल के उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर रालोद के अलावा अन्‍य विपक्षी दलों में भी रोष व्‍याप्‍त हो गया है। लाठीचार्ज को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व कांग्रेस की महासचिव ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है।

घोर निंदनीय है लाठीचार्ज: अखिलेश

इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा है कि हाथरस में बलात्कार की शिकार मृतका के परिवार से मिलने गये राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता जयंत चौधरी पर शासन, प्रशासन और पुलिस का लाठीचार्ज घोर निंदनीय है। साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार से मांग करते हुए आगे कहा है कि सरकार दंभ छोड़कर उन्हें तत्काल सुरक्षा दे।

यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग

भूल गए देश में है लोकतं, जनता याद दिलाएगी: प्रियंका

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में ट्विट करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस द्वारा किया गया ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा?

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को “Y” श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग, कहा कंगना से सस्‍ती नहीं है दलित परिवार की जान

वही प्रियंका ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सोशल मीडिया के जरिये कहा कि ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है। शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश में लोकतंत्र है। जनता इन्हें ये याद दिलाएगी।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- पीड़िता परिवार का हाल जानने हाथरस पहुंचे जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज, रालोद उपाध्‍यक्ष ने कहा, जितना चलाओगे लाठी, उतना ही मजबूत होगा निश्‍चय