हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग

प्रवीण कुमार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शनिवार सीएम योगी द्वारा हाथरस हैवानियत की सीबीआइ जांच कराने की सिफारिश किए जाने के बाद भी युवती के परिजन संतुष्‍ट नजर नहीं आ रहें हैं। हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने रविवार को जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार का निलंबित करने के साथ ही पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने कि मांग की है। भाई की इन मांगों के बाद समझा जा रहा है कि युवती के परिवार को सीबीआइ जांच से भी न्‍याय मिलने की उम्‍मीद नहीं लग रही है।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड की CBI से जांच कराने की सिफारिश कर सीएम योगी ने कहा, इसके लिए जिम्‍मेदारों को दिलाएंगे कठोरतम सजा

रविवार को जहां पीड़ित परिवार के लोगों का हाल जानने व राजनीतिक  पार्टियों व अन्‍य लोगों का आना-जाना लगा था। वहीं युवती की भाई ने सामाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कहा है कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाए साथ ही जिलाधिकारी हाथरस को भी निलंबित किया जाए।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने की DM हाथरस को बर्खास्‍त कर मामले में भूमिका के जांच की मांग, पूछा पीड़ित परिवार के साथ सबसे बुरा बर्ताव करने वाले को कौन बचा रहा

गौरतलब है कि जिलाधिकारी हाथरस की कारस्‍तानियों के चलते युवती का परिवार पहले उनसे काफी नाराज चल रहा है। ऐसे में एसपी विक्रांत वीर के निलंबित होने के बाद ऐसे में परिजनों के अलावा कांग्रेस व बसपा समेत अन्‍य राजनीतिक पार्टियां लगातार डीएम हाथरस पर कार्रवाई की मांग कर रही है।

यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, रोष

बिगड़ी युवती के पिता की तबियत

दूसरी ओर रविवार को एसआइटी की छानबीन के दौरान युवती के पिता की तबियत बिगड़ गयी है। पिता के उपचार के लिए एसआइटी ने मौके पर डॉक्‍टरों की टीम को बुलाया है।

यह भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप पीड़िता के पिता ने बेटी के लिए सरकार से मांगा इंसाफ, कहा दोषियों के लिए फांसी से कम कोई सजा नहीं