प्रियंका ने की DM हाथरस को बर्खास्‍त कर मामले में भूमिका के जांच की मांग, पूछा पीड़ित परिवार के साथ सबसे बुरा बर्ताव करने वाले को कौन बचा रहा

जिलाधिकारी हाथरस
हाथरस हैवानियत के पीड़ित परिवार के सदस्‍य को दिलासा देतीं प्रियंका गांधी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाथरस हैवानियत कांड के बाद अपनी हरकतों के चलते चर्चा में आए जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार को बर्खास्‍त करने कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मांग की है। रविवार को प्रियंका ने कहा है कि डीएम को बर्खास्‍त कर हाथरस कांड में उनकी भूमिका की जांच की जाए। साथ ही प्रियंका ने पूछा है कि हैवानियत के शिकार पीड़ित परिवार के साथ सबसे बुरा बर्ताव करने वाले जिलाधिकारी को आखिर कौन बचा रहा है।

कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने आज ट्विट करते हुए इस मामले में कहा है कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? डीएम को बिना देर किए बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने रोका, तो हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पैदल ही चल पड़ें राहुल गांधी व प्रियंका,धक्‍का-मुक्‍की, लाठीचार्ज

वहीं आज प्रियंका ने योगी सरकार द्वारा हाथरस कांड की सीबीआइ जांच कराने की सिफारिश पर भी सवाल उठाएं हैं। प्रियंका ने कहा है कि परिवार न्यायिक जांच कि मांग कर रहा है, तब क्यों सीबीआइ जांच का हल्ला करके एसआइटी की जांच जारी है। यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए।

उल्‍लेखनीय है कि तमाम अवरोधों के बावजूद शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्‍हें ढांढस बंधाते हुए अन्‍याय के खिलाफ उनके लिए लड़ने का आश्‍वासन दिया था।

वहीं प्रियंका ने परिवार की ओर से पांच बिन्‍दुओं पर पीड़ित परिवार की ओर से अपने ट्विट के जरिए सार्वजनिक की थी। प्रियंका गांधी के अनुसार पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट के जरिए पूरे मामले की न्यायिक जांच चाहता है।

यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, रोष

इसके अलावा परिवारवालों की मांग थी कि डीएम हाथरस को सस्पेंड किया जाए और किसी बड़े पद पर नहीं लगाया जाए।

हमारी बेटी के शव को बगैर हमसे पूछे पेट्रोल से क्यों जलाया गया?

हमें बार-बार गुमराह किया गया और धमकाया क्यों जा रहा है?

हम इंसानियत के नाते चिता से फूल चुनकर लाए मगर हमें कैसे माने कि यह शव हमारी बेटी का है भी या नहीं?

साथ ही प्रियंका ने कहा था कि इन सवालों का जवाब पाना पीड़ित परिवार का हक है और योगी सरकार को ये जवाब देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड की CBI से जांच कराने की सिफारिश कर सीएम योगी ने कहा, इसके लिए जिम्‍मेदारों को दिलाएंगे कठोरतम सजा