हाथरस कांड की CBI से जांच कराने की सिफारिश कर सीएम योगी ने कहा, इसके लिए जिम्‍मेदारों को दिलाएंगे कठोरतम सजा

कठोरतम सजा
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश भर की सुर्खियों में छाए हाथरस हैवानियत कांड की जांच सीबीआइ से कराई जाएगी। शनिवार शाम डीजीपी हितेश चंद्र अवस्‍थी और अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश चंद्र अवस्‍थी के  हाथरस से लौटने के बाद योगी सरकार की ओर से इसका ऐलान किया है। समझा जा रहा है कि दोनों आला‍धिकारियों की रिपोर्ट के बाद सीएम योगी ने हाथरस कांड की सीबीआइ से जांच कराने की बात पर मुहर लगाते हुए इसकी सिफारिश की है।

संबंधित खबर- DGP एचसी अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पहुंचे हाथरस, परिजनों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा

सीएम ने सीबीआइ से जांच की सिफारिश के करने के फैसले के बाद मीडिया से कहा है कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से यूपी सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही। वहीं मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा है कि हाथरस कांड के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।

संबंधित खबर- #HathrasHorror: आखिरकार SP विक्रांत वीर, CO व इंस्‍पेक्‍टर निलंबित, पीड़ित परिवार समेत अन्‍य का होगा नार्को टेस्‍ट

बताते चलें कि दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसके बाद हुई उसकी मौत के मामले की जांच पहले से ही एसआइटी कर रही है। राज्य सरकार ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का फैसला लिया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने अब इस केस को सीबीआइ को सौंपने का फैसला किया है।

संबंधित खबर- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, रोष