मध्‍य प्रदेश में नरेंद्र मोदी ने किया दावा, लोकसभा चुनाव में 370 सीट अकेले जीतेगी भाजपा

लोकसभा चुनाव में भाजपा
जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। “मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजे से आप पहले ही बता चुके हैं लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है। जनता ने बता दिया है कि भाजपा सरकार की डबल इंजन सरकारों के प्रति जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा, इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही नेता विपक्ष में बोलने लगे हैं संसद में बोलने लगे हैं 24 में 400 पार।”

उक्त बातें झाबुआ के गोपालपुरा में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अपने संबोधन में कही। इस दौरान पीएम ने आदिवासी वोटबैंक को साधने का प्रयास किया। अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर वार भी किया। वही लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अकेले 370 सीटें जीतने का बड़ा दावा भी किया।

यह भी पढ़ें- स्‍वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा दावा, प्रधानमंत्री मोदी के करिश्‍में से नहीं, EVM का गलत इस्‍तेमाल कर चुनाव जीत रही भाजपा

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की एनडीए की 400 पर की बात तो मैं भी सुन रहा हूं, लेकिन मैं ये भी सुन रहा हूं कि अकेली बीजेपी, अकेला कमल का निशान 370 पार करेगा। 370 सीट के लिए जनता को मैं जड़ी बूटी देता हूं। आपको आज से यहां से जाकर के काम करना है। पिछले तीन चुनाव में क्या रिजल्ट आया था वह निकालो पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े थे उसका हिसाब निकालो सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। उसको जरा लिख लो। उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिए।

जनजातीय समाज हमारे देश का गौरव

प्रधानमंत्री ने आदिवासी वोटबैंक को साधा और कहा की यह बीजेपी की सरकार है जिसने एमपी के दायरे में वन उपज की संख्या को करीब दस से बढ़कर 90 के आसपास पहुंचा दिया। ये भाजपा की सरकार है जिसने देश के आदिवासी इलाकों में बंधन केंद्र खोले हैं ताकि आदिवासी उत्पादों को नए हाथ, नए बाजार मिले। हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं है। हमारे लिए तो जनजातीय समाज हमारे देश का गौरव है हमारे देश के उज्जवल भविष्य की गारंटी है यह मेरा जनजातीय समाज है और आपका विकास भी यह मोदी की गारंटी है। आपके सपने आपके बच्चों के सपने नौजवानों के सपने यह मोदी का संकल्प है।

इन योजनाओं की सौगात

• खरगोन में टंट्या मामा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा , जिससे खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर व आलीराजपुर जुड़ेंगे।
• राष्ट्रीय राजमार्ग 7520 के उज्जैन-देवास खंड पर 41.42 किमी का 1025 करोड़ रुपये लागत से निर्माण।
• राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के हरदा-बैतूल मार्ग पर 30 किमी का 893.08 करोड़ रुपये लागत से निर्माण।

• राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी उज्जैन-झालावाड़ 133.50 किमी का 498 करोड़ की लागत से निर्माण।

• दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 244.50 किमी का 1189.5 करोड़ रुपये लागत से निर्माण।
• राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के हरदा-बैतूल खंड के चिचोली-बैतूल फोरलेन 40.248 किमी का 947.29 करोड़ रुपये लागत से निर्माण ।

  • प्रधानमंत्री ने 604 करोड़ रुपये की इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास ।

यह भी पढ़ें- असम में बोले PM मोदी, कोई देश अपना इतिहास मिटाकर नहीं कर सकता प्रगति